बूथ पर जाई करिहा मतदान काव्य पाठ से मतदाताओं को किया जागरूक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सोनभद्र। शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार की सुबह मतदान काव्य गोष्ठी आयोजित कर शत-प्रतिशत मतदान के लिए कविता के माध्यम से जनजागरण अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सुभाष चन्द्र बोस शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष किया गया।आयोजक प्रदुम्न त्रिपाठी एड ने बूथ पर जा करा मतदान हो भुलैहा नाहीं बाबू बहिन भैया सुनाकर प्रेरक संदेश दिया।

अध्यक्षता करते हुए दिवाकर मेघ ने अपनी कविता,, लोकतंत्र से करना प्यार,,मत दान तेरा अधिकार,,इससे बनती है सरकार,,, शत-प्रतिशत मतदान कर यार।सुनाकर वाहवाही बटोरी। अशोक तिवारी संचालक ने, किसी मुगालते बहकावे में ना आना।सुबह उठते ही पोलिंग बूथ पर जाना,सौ पर्सेंट मतदान जरूरी, स्वच्छ छवि प्रत्याशी पर बटन दबाना सुनाया। कवयित्री कौशल्या चौहान ने, एक वोट से हार जीत है, लोकतंत्र से तेरी प्रीत है,हर काम छोड़ पहले मतदान,फिर करना आकर जलपान। सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर मतदान हेतु प्रेरित किया।कवि धर्मेश चौहान एड ने,, कर्तव्य पूर्ण कर शत-प्रतिशत मतदान। लोकतंत्र है कह रहा जय जय हिंदुस्तान। सुनाकर गतिज ऊर्जा दी। युवा गीतकार दिलीप सिंह दीपक ने,,मत अपने को दान करो महादान मतदान करो सुनाकर माहौल दिये।

राष्ट्रवाद के सजग प्रहरी प्रभात सिंह चंदेल ने,,मांगती वसुंधरा हित राष्ट्र तेरे हो कदम,, मतदान शत-प्रतिशत बढ़े रुके न ए चरण,, सुनाकर वीर रस का जज्बा जगाया। हास्य व्यंग कवि जयराम सोनी ने,,,घर मां बैठी पांच सेर खाबा,,,,वोट देवइ काहे ना जाबा,,बनी न खाना वोट दिआई। बूथ से आके खाना खवाई सुनाकर खूब हंसाया। दयानंद दयालू ने,,कहति बा सोने के चिरैया भुलैहा न भैया बूथ पर जा मतदान करिहा,,,,काफी सराही गई। आभार आयोजक प्रदुम्न त्रिपाठीएड निदेशक शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी सोनभद्र ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर रामयश तिवारी फारुख अली हाशमी ठाकुर कुशवाहा रिषभ शिवमोचन शिखा मृत्युंजय ममता समता आद्या गनेश समेत सैकड़ों श्रोतागण सुबह चाय पर आमंत्रित रहे।

Leave a Comment