तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने जताया आक्रोश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

शिवखोड़ी जाते समय 9 जून को आतंकवादियों के कायराना हमले में 10 निर्दोष हिंदू तीर्थ यात्री मारे जाने को लेकर सौपा पत्र

सोनभद्र। जम्मू कश्मीर मे वैष्णो देवी कटरा से शिव खोड़ी जाते समय 9 जून को आतंकवादियों के कायराना हमले में 10 निर्दोष हिंदू तीर्थ यात्री के मारे जाने पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया जिसमें जनार्दन प्रसाद प्रांत उपाध्यक्ष काशी प्रांत, नरसिंह त्रिपाठी काशी प्रांत प्रमुख धर्म प्रसार, अवधेश चौबे जिला मंत्री, अजय गुप्ता जिला सह मंत्री, दीपक सिंह धर्म प्रसार प्रमुख, धर्मेंद्र पांडे धर्म रक्षक, अजय सिंह प्रखंड अध्यक्ष, राजेश सिंह नगर अध्यक्ष चोपन, सोनू मोदनवाल नगर मंत्री चोपन, राहुल ठाकुर संयोजक बजरंग दल चोपन, अनिकेत सहसंयोजक बजरंग दल, बसंत बैगा, फेरई बैगा, संतोष पांडेय, गौ सेवक बजरंग दल, संतोष कुमार पांडेय गौ रक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद सोनभद्र, नीरज सिंह जी नगर सहसंयोजक बजरंग दल सोनभद्र, भानु तिवारी गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल सोनभद्र, अंशुमान द्विवेदी बजरंग दल, शुभम चौबे जी बजरंग दल एवं अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।