Search
Close this search box.

कलश यात्रा के साथ ही विराट रुद्र महायज्ञ शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजेश कुमार पाठक

रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहा कार्यक्रम

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में सदर तहसील के रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर से आज 21 की संख्या में महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश, नारियल के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो शीतला माता घाट तालाब से कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप में लाया गया, जहां कलश स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया, जिसका समापन 25 नवंबर को होगा।

धवज के साथ निकाली झांकी, साधु संतों की शंख ध्वनि, डमरू वादन आकर्षक रहा। हर हर महादेव के जयकारे से समूचा स्थल गुंजायमान रहा। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।


कार्यक्रम के आयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी महाराज ने बताया कि भिखारी बाबा आश्रम परिसर में नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज 21 महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश, नारियल के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो शीतला माता घाट तालाब पहुंची, जहां से कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप में लाया गया। कलश स्थापना के साथ ही विराट रूद्र महायज्ञ शुरू हो गई। यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी की गई। यज्ञाचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी, रेवती रमण तिवारी समेत अन्य आचार्यों के जरिए विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा और प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।


इस मौके पर भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्या, कोषाध्यक्ष कालो देवी, विमला देवी, करूणा सिंह, सीता अग्रवाल, झमोला दीदी, रामा देवी, उर्मिला देवी, संगीता देवी, कलावती चौबे, शंकर बाबा, श्रीपति नाथ बाबा, सुरेश बाबा,मुन्ना बाबा, बलिराम दास बाबा, रामखेलावन बाबा, श्रीराम बाबा, प्रहलाद बाबा, सत्यनारायण महाराज, रामविलास बाबा, हरिनंदन महाराज, प्रभु महाराज, राजकिशोर महाराज, विश्वनाथ महाराज, राजेंदर महाराज, मनोज केसरी, हीरा सिंह आदि लोग कार्यक्रम मौजूद रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
290
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat