राजन
मीरजापुर। संस्था के उद्देश्यों को भली भांति समझते हुए एवं हर घर ब्लड डोनर के मुहिम के साथ जुड़ कर मीरजापुर के युवाओं ने रक्तदान करके सक्रिय रक्तदाता सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम संयोजक संस्था के उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी ने बताया कि जब भी हमारी संस्था रक्तदान शिविर आयोजित की हर बार नए रक्तदातायो को जोड़ा है , हमारे आज के शिविर में कुल 6 नए सदस्यों ने पहली बार रक्तदान करके रक्तवीर की उपाधि प्राप्त किया है।
वहीं दो युवतियों ने भी रक्तदान करने हेतु अपना पंजीकरण कराया लेकिन HB कम होने के कारण उनका सफल रक्तदान न हो सका।
आज रक्तदान करने वालो में सत्यम गुप्ता , रितेश ऊमर ,श्रीपति कसेरा ,शिवा वर्मा ,मुकेश गुप्ता ,आकाश तिवारी ,अनूप ओझा , यश कसेरा रहे । रक्तदान न कर पाए – अनूप सिंह , पारुल वर्मा ,आयुषी सिंह शामिल रहे।
मौके में उपस्थित संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी , कार्य. सदस्य विनय कुमार ,हिमांशु कसेरा , अक्षत गुप्ता , आदित्य बरनवाल ,हर्षित वर्मा ,मोहित कसेरा ,शशांक गुप्ता , शिव कुमार शुक्ल , आदित्य चौरसिया । रक्तकोष कर्मचारियों में – LT अमित पटेल , प्रदीप प्रजापति फर्माशिस्ट श्रवण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।