बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र) । चोपन विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत पटवध मुख्य राज मार्ग स्थित प्राथमिक पाठशाला से सटे रेलवे लाइन तक दो किमी सड़क जिला पंचायत के कार्यदाई संस्था के ठिकेदार द्वारा 28 लाख रुपए लागत से सड़क निर्माण कार्य 15 दिन पूर्व सोलिंग डाल कर सड़क पर छोड़ दिया है।
जिससे आम जनमानस के साथ स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे गिर कर घायल हो रहें जिससे छोटे बड़े वाहन समेत पैदल चलने वाले ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
उक्त सम्बंध में अंगद विश्वकर्मा, मालिक विश्वकर्मा, हरकेश्वर यादव, बलवंत यादव, गुड्डू मौर्य, राजू , गंगा, कल्लू इत्यादि लोगों ने बताया कि ठिकेदार द्वारा मानक के अनुसार कार्य न कराकर सड़क पर सोलिंग बिछा कर छोड़ दो सप्ताह पूर्व से ही कार्य बंद किया गया है। नहीं ही रोड की खोदाई न तो गिट्टी की कुटाई न पानी का छिड़काव और न ही रोलर मशीन चलाया गया है। जिससे ठिकेदार द्वारा सड़क पर सोलिंग बिछा कर छोड़ दिए जाने से छोटे बड़े वाहनों समेत पैदल चलने वाले छोटे-छोटे स्कूल बच्चे आये दिन गिर कर घायल हो रहें। जिससे ग्रामीणों एवं अभिभावकों में जन आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया है। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।