रौप गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा


दो किमी क्षतिग्रस्त सड़क 300 आबादी के बीच का हैं लिंक मार्ग

सोनभद्र। लोकसभा चुनाव के समाप्त होते ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुच रहे तो वही जो नही पहुच पा रहे है वह स्थानीय स्तर पर ही विरोध प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर सदर विकास खण्ड क्षेत्र के रौप ग्राम पंचायत में लिंक रोड जिसकी लम्बाई लगभग दो किलोमीटर है। जिसके क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों सहित राहगीरों को कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश की आवाज बुलन्द किया।


ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत यादव ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व से ही दो किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़क है जिस पर लगभग 3000 हजार आबादी के प्रवासियों का आना-जाना होता है आए दिन घटना दुर्घटना जैसे मामले संज्ञान में आते हैं इस मामले को लेकर कई बार संबंधित आला अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया इसके बावजूद भी सड़क निर्माण नहीं हो रहा है जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण कराए जाने की बुलंद की आवाज वही प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत यादव ने बताया कि रौप् लिंक रोड से पुलिस लाइन लिंक रोड तक सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है जिस पर चलना मुश्किल हो गया है स्कूली बच्चे एंबुलेंस मैरिज तमाम सुविधाओं के बावजूद भी सुविधाओं से वंचित होते हैं ग्रामीण जिसको लेकर जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए सड़क निर्माण कराए जाने की ग्रामीणों ने गुहार लगाया।

इस मौके पर गौरी शंकर पनिका ,रोलर ,गणेश, चंद्रशेखर , भोला , दुखरावन, मनावती, धनिया , मनवा, सोनवा, ज्योति ,अफसाना, सुशील सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।