चुनार चोपन पसैंजर ट्रेन शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र)। कोरोना काल में रेल प्रबंधन द्वारा बंद की गई सीसीबी पैसेंजर ट्रेन सं-03653 और 03654 चार साल के लंबे अंतराल के बाद रविवार आज से एक बार पुनः पटरी पर दौड़ने लगी। इसकी जानकारी देते विंढमगंज के स्टेशन मास्टर गौतम बाबू और रेल रोको संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि उक्त पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होने से विंढमगंज से मुख्यालय सोनभद्र फैक्ट्री रेणुकूट में मजदूरी करने वाले के लिए काफी फायदेमंद ट्रेन है। रेलयात्रियों को सफर करने में काफी सहूलियत होगी।

मालूम हो कि इसके पूर्व उक्त महत्वपूर्ण ट्रेन का परिचालन बंद होने से चोपन की ओर जाने-आने वाले सैकड़ों रेलयात्री काफी चिंतित-परेशान थे। वहीं पिछले चार साल से बंद पड़े सीसीबी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होने से पुरे क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। संघर्ष समिति के लोगों ने आज सुबह जैसे ही ट्रेन रुकी पहले से निर्धारित समय पर उपस्थित होकर समिति के लोगों ने जोरदार स्वागत किया इस मौके पर रमेश चंद्र एडवोकेट, ओम प्रकाश रावत, अजय गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, दिपक गुप्ता, संजय गुप्ता, ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान, रामचंद्र पासवान, एनुल सिद्दीकी, शशि प्रकाश सिंह, सुरेंद्र, राजेश, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।