अमित मिश्रा
सोनभद्र। केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस की बात करती हो लेकिन स्थानीय स्तर पर अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। सूबे के भाजपा सरकार के राज्यमंत्री संजीव गोंड की विधानसभा ओबरा के ग्राम पंचायत सलखन से लालगंज संपर्क मार्ग के मरम्मत का कार्य पीडब्लूडी प्रांतीय खण्ड कार्यालय से अनुमोदित होकर करीब 300 मीटर सड़क पीसीसी और पेंटिंग का कार्य किया जाना है। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर 300 मीटर से अधिक जल जमाव वाले स्थान पर पीसीसी कार्य करके सड़क का मरम्मत किया जाना है, जिससे कि सड़क पर से जल जमाव की समस्या से निजात मिल सके।
इस कार्य मे लगे ठेकेदार ने द्वारा सड़क पर हो रहे जल जमाव वाले स्थान पर कोई पीसीसी कार्य नहीं किया गया बल्कि जहां पर सड़क की हालत अच्छी थी वही पर पीसीसी करके आगे पेंटिंग कर के छोड़ दिया गया। आज हल्की बारिश होने के बाद उक्त सड़क पर जल जमाव होकर सड़क टूट गयी। सड़क पर आगे कीचड़ होकर सड़क चिकना हो गया है जिस पर चलने वाले मोटर साइकिल लेकर अक्सर गिर पड़ते हैं।
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकांत के द्वारा फोन पर जेई श्रवण कुमार से वार्ता किया गया तो बताया गया कि कार्य ठेकेदार के द्वारा पूरा किया गया है और संतोषजनक बातें नहीं बता पाई। आजाद समाज पार्टी मांग करती है अगर रोड को नहीं बनाया जाता है तो धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।