बीडीओ की बैठक का ग्राम प्रधानों ने किया बहिष्कार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवीन कुमार

0 बैठक की एजेंडा में ब्लाक प्रमुख की सम्मानित नही करने का आरोप

0 ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर बैठ खण्ड विकास अधिकारी ने मीटिंग किया संचालित


कोन (सोनभद्र)। स्थानीय ब्लाक में पूर्व सूचना के तहत ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम विकास अधिकारी के बैठक मनरेगा व आवास योजना पर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से बुलाई गयी थी। लेकिन जो एजेंडा जारी किया गया, उसमें ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता का ज्रिक नही किया गया था। बैठक में शामिल होने पहुँचे ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल ने इसका विरोध करते हुए ब्लाक प्रमुख महोदया को बैठक में नही पहुचने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया कि खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक प्रमुख की उपेक्षा की और उनके कुर्सी पर बैठ कर बैठक संचालित किया। इस सम्बन्ध में ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा का कहना है कि खण्ड विकास अधिकारी द्वारा महिला होने के नाते मुझे सम्मान नही दिया जाता। किसी भी योजना या ग्राम पंचायतों की पत्रवाली मांगी जाती है, तो उसकी जानकारी नही दी जाती है। आज मेरे कार्यालय को सभागार बना दिया गया । वही खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र नाथ दुबे का कहना है कि कुर्सी किसी की नही होती महोदया नही आने पर कोई भी कुर्सी पर बैठ सकता है। मेरे ऊपर जो भी आरोप लगया जा रहा है, वह निराधार है।वही बैठक की बहिष्कार करने में ग्राम प्रधान सन्तोष पासवान, राजू भारती, जितेंद्र कुमार, लखिनरायन, सुधीर कुमार, उमेश कुमार, अरविंद सिंह, नीलेश कुमार, विदेश कुमार, शारदा प्रसाद आदि दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।