बद्री प्रसाद गौतम
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर मनमानी का प्रधान ने लगाया आरोप प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग।
चोपन (सोनभद्र) । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत बेलकप ग्राम सभा के ग्रामीणों एवं प्रधान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व्दारा 4 माह से गांव में आ नहीं रही है। न ही आर आर सी सेंटर से लेकर कर केयर टेकर, सामुदायिक शौचालय , एवं तमाम योजनाओं का भुगतान भी नहीं किया गया है।इस तरह की मनमानी रवैया से सचिव संगीत देवी से सभी ग्रामीण एवं प्रधान सभी जनता त्रस्त हो गये है।जब कि इस सम्बंध में सम्बंधित विभागीय सहायक अधिकारी को लिखित मौखिक रूप से अवगत भी कराया गया था। लेकिन आज तक कोई पहल नहीं किया गया। जिससे आम जनमानस परेशान हैं। इसी क्रम में संजय सिंह बेलकप ग्राम प्रधान ने लिखित आरोप लगाया कि सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत कारण ग्राम पंचायतों का भुगतान बीना कमीशन दिये नहीं होता है। कमीशनखोरी चरम सीमा तक पहुंच गई है।गांव की विकास की कल्पना अब कमीशन खोरी से कितना सुन्दर होगा।अब यह आने वाले समय ही बतायेगा सरकारी धन की बंदर बांट आज के परिवेश में कैसा चल रहा है।आने वाला हमारा विकसित गांव की परिकल्पना करना कैसा होगा।