विरोधियों को फंसाने के लिए बाप ने ही अपने पुत्र को फेंका था नदी में, हत्या का जुर्म कबूला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश) । शाहजहांपुर में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जिसमें एक बाप ने अपने पुत्र को महज इसलिए नदी में फेंक कर मार डाला क्योंकि पुत्र की हत्या कर आरोप अपने विरोधियों पर लगाकर वह उन्हें सबक सिखा सके । दिल दहला देने वाली यह घटना शाहजहांपुर के सिधौली थाना क्षेत्र में हुई है जिसमें संजीव कुमार ने अपने पुत्र गौरव को नदी में फेंक दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस अधीक्षक मनोज अवस्थी ने थाना प्रभारी को मामले का खुलासा व गिरफ्तार करने का आदेश दिया जिसके बाद जब संजीव से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरे ही गाँव के ही विवेक पुत्र बाबूराम के पुत्र आयुष उम्र करीब 06 बर्ष का झगडा मेरे पुत्र गौरव उम्र करीब 05 वर्ष से कुछ समय पूर्व हो गया था । जिसकी शिकायत करने मेरी पत्नी नन्ही देवी विवेक के घर गयी थी, तो विवेक की पत्नी प्रीति ने मेरी पत्नी नन्ही देवी के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की । यह बात मेरी पत्नी ने मुझे आकर बताई और मेरी पत्नी ने कहा कि मेरी बहुत गाँव में बेइज्जती हो गयी है , इस पर मुझे भी बहुत बुरा लगा तभी मैंने यह सोच लिया कि जब तक विवेक व विवेक के परिवार वालों को जेल नहीं भेज दूंगा तब तक मैं चैन से नहीं बैठूँगा और मैनें विवेक व उसके परिजनों को जेल भेजने का मन बना लिया । मेरे दिमाग में एक विचार आया कि मेरा पुत्र गौरव जो मानसिक रूप से कुछ कमजोर है, मैं इसको मार कर के केस बना सकता हूँ । दिनाँक- 02.09.2024 को अपने और अपने पुत्र गौरव की दवाई दिलाने का बहाना करके मैं गौरव के साथ दवाई लेने के बहाने घर से लेकर चिनौर आया और चिनौर समय करीब 07.30 बजे डाक्टर खुशीराम के मेडिकल स्टोर से मैंने अपनी बुखार की दवा ली और अपने पुत्र गौरव के लिए भी कुछ दवाई ली थी और दवाई लेकर मैं गाँव नियामतपुर होते हुए रिंग रोड पर आया और मैं खन्नौत नदी के तिउलक पुल पर आकर मैंने अपनी स्कूटी खड़ी कर दी और अपने पुत्र गौरव को पुल के किनारे रेलिंग पर बैठा दिया और मैंने पुत्र को पुल की रेलिंग से धक्का दे दिया, जिससे वह पानी में जा गिरा और मैं खन्नौत नदी पुल से स्कूटी लेकर अपने घर गया औऱ अपने घर जाकर मैंने अपने परिजनों को बताया कि गाँव के बाबूराम पुत्र दुलारे तथा विवेक, विशाल, रिंकू पुत्रगण बाबूराम ने मेरे पुत्र गौरव का अपहरण कर ले गये । मैंने घर जाकर बेहोश होने का ड्रामा किया था । लेकिन पुलिस जांच में सारा मामला खुल जाने के बाद मेरा प्लान कामयाब नहीं हो सका । पुलिस ने फिलहाल पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है ।

Leave a Comment