Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओ व बेटियों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

0 मिशन शक्ति पेज 05 के तहत मीनाबजार मे हुआ कार्यशाला।

सलखन (सोनभद्र) । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के संबंध में चलाएं जा रहे है। अभियान के क्रम मे सोमवार के दिन ग्राम पंचायत मारकुंडी के मीनाबजार पंचायत भवन पर मिशन शक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं बच्चों को बच्चियों को सरकार द्वारा चलाई जाए योजनाओं महिला सशक्तिकरण के संबंध में हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076 112 आदि नंबर व ऑपरेशन पहल, खुलकर बोलो चुप्पी तोड़ो आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।

जिसमे मुख्य रूप से गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओ एंव बेटियो की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है किसी प्रकार का अपराध होने पर बिना किसी हिचक के तत्काल पुलिस के उपरोक्त नम्बर पर सूचना दे जिससे तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके । राबर्ट्सगंज महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज, नीलू यादव ,सीमा शर्मा सुधागिरी, सभी चाइल्डलाइन निशा कुरैशी एक्शन और यूनिसेफ, दीपिका सिंह वन स्टॉप सेंटर, गायत्री दुबे बाल संरक्षण अधिकारी व ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव सहभाग किए सभी महिलाओ एंव बाल सुरक्षा को लेकर प्रकार डाला सभी ने विस्तृत रूप से महिला सशक्तिकरण के संबंध में जानकारी दी गयी।सशक्तिकरण में कार्यशाला में 300 महिलाएं व बच्चे सहभाग किया।

Leave a Comment

News Express Bharat
291
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat