आज यूपी के मुख्यमंत्री आयेंगे मथुरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मथुरा (उत्तर प्रदेश) । आज यूपी के मुख्यमंत्री आयेंगे मथुरा और मथुरा सांसद हेमा मालिनी के ड्रीम प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन , जहां पर मथुरा सांसद देंगी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति , इसके साथ ही मुख्यमंत्री बरसाना रोप वे सहित 596 करोड रुपए की 137 परियोजनाओं का लोकार्पण और 381 करोड रुपए की 38 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास ,मुख्यमंत्री 5251 वे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ ।

मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम मथुरा में ही करेंगे और अगले दिन 26 अगस्त को पुरानी मंडी चौराहे पर राष्ट्रीयवीर दुर्गादास की प्रतिमा का करेंगे अनावरण ।

जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करने के बाद यहां से लगभग 10:00 बजे आगरा के लिए होंगे रवाना ।

मुख्यमंत्री का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम निम्नवत रहेगा

मुख्यमंत्री हेलीपैड पर शाम 5,55, पर पहुंचेंगे

6 बजे से 7.45 बजे तक पांचजन्य ऑडिटोरियम में मौजूद रहेंगे , जहां पर सांसद हेमा मालिनी द्वारा दी जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति देखेंगे और यही पर सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे ।

8 बजे वेटनरी कॉलेज गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम।

अगले दिन 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर 9.15 बजे जन्मभूमि जायेंगे , यहां एक घंटे तक रुकने वाले है इस दौरान मौजूद लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देंगे।

10.30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।