शराब के नशे में युवक ने मां और पत्नी सहित तीन बच्चो को उतारा मौत के घाट, स्वयं को गोली मार की आत्महत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ब्रेकिंग

सीतापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के  पाल्हापुर गांव में शराब के नशे में युवक ने मां और पत्नी समेत तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर हत्या कर लिया।


पाल्हापुर में प्रगतिशील किसान वीरेंद्र सिंह के पुत्र अनुराग सिंह 45 वर्ष ने दी पूरी घटना को अंजाम

बीती रात शराब के नशे में अनुराग सिंह ने मां सावित्री देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह 62 वर्ष को मारी गोली

प्रियंका सिंह पत्नी अनुराग सिंह 40 वर्ष को मारी गोली,

आष्वी पुत्री अनुराग 12 वर्ष, आरना पुत्री अनुराग 08 वर्ष की मौके पर मौत हुई है।

घटना स्थल मौजूद परिजनों से पूछताछ करते सीओ


आदविक पुत्र अनुराग सिंह 04 वर्ष  इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद अनुराग सिंह ने खुद आत्महत्या कर ली।

सुबह घटना की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया।

घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने सभी शवो को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना असलियत जानने को जांच में जुट गई

सीओ दिनेश शुक्ल, क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या समेत भारी पुलिसबल के साथ मौके पर मौजूद हैं।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।