बेलन नदी में गिरे बाइक सवार दो युवक, एक का मिला शव,दूसरा घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उप्र)। जनपद में  घोरावल थाना क्षेत्र के डोमखरी गांव के निवासी धर्मेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष व लखेंदर उम्र 20 वर्ष बुधवार की शाम को बाइक से घर घर जा रहे थे इस दौरान दीवा रोड़ बेलन नदी के पास बाइक अनियंत्रित होने की वजह से नदी के स्टोन पिलर से टकराकर धर्मेद्र सिंह उम्र 35 वर्ष पुल पर गिरकर घायल हो गए।  वही लखेन्द्र कोल की  नदी में गोताखोरों द्वारा नदी में बहुत खोजा गया लेकिन कोई पता नहीं चला। 

वही  घायल धर्मेंद्र को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल में इलाज कराया गया।

आज सुबह बेलन नदी से गोताखोरों द्वारा लखेन्दर का शव निकाला गया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताते चले कि लखेंदर अपने माता पिता का इकलौता लड़का था जो बाहर गुजरात में काम करने गया था और दीपावली के त्यौहार पर घर आया हुआ था।

वही मामले कि जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी कमलेश पाल द्वारा मृतक शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।