वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के केवाल गांव में मंगलवार की शाम चार बजे घर के समीप बने सेफ्टी टैंक पर खेलने के दौरान अचानक ढकने के लिए रखी पटिया टूट गई,जिसके कारण उस पर खेल रहे दो बच्चे उसमें समा गए। परिजन आनन फानन में दोनो बच्चों को अचेतावस्था में बाहर निकाल तत्काल सीएचसी दुद्धी ले गए। जहां चिकित्सकों ने बच्चों की नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब चार बजे केवाल गांव में अपने घर के समीप शैचालय के लिए बना सेफ्टी टैंक पर कुछ बच्चे खेल रहे थे। उसी वक्त अचानक शौचालय का सेफ़्टी टैंक का पटिया टूट गया। वहां खेल रहे शौर्य कुमार 5 पुत्र राधेश्याम, अंकित 5 पुत्र भगवान दास नामक दोनों बच्चे टंकी में गिर कर डूबने लगे। ग्रामीणों के मुताबिक सेफ्टी टैंक का पाटिया टूटने के बाद ऊपर से बच्चों के शरीर पर गिर गया। जिससे बच्चे बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए। परिजनों ने दोंनो बच्चों को सीएचसी दुद्धी लाये।। जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।इस ह्रदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।