जल संरक्षण का करो प्रयास, जल ही है जीवन की आस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भूजल सप्ताह जल जागरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन

म्योरपुर/पंकज सिंह
राष्ट्रिय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड व् संस्था वाई०एम्०सी सोनभद्र द्वारा संचालित बढहोर जलागम परियोजना अंतर्गत जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड- के मार्गदर्शन में बढहोर ग्राम में एकदिवसीय जल जागरण अभियान का आयोजन किया गया, बैठक आयोजन से बताया गया कि, भूगर्भ जल विभाग द्वारा 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है, “जल संरक्षण का करो प्रयास – जल ही है जीवन की आस” इस संदर्भ में विषयागत चर्चा करते हुए कृषि विभाग से आये विशेषज्ञ ज्ञान प्रसाद गौतम ने बताया की सोनभद्र का दुध्धि क्षेत्र भोगोलिक रूप से अन्य क्षत्रो के मुकाबले अलग है यह खेती सिंचाई व पेयजल की संकट प्राय: रहती है, इस गंभीर समस्या से निजात के लिए क्षेत्र के किसानो को अपनी स्थाई आजीविका व्यवस्था के लिए प्राकृतिक जल संसाधनों का संरक्षण व् बेहतर प्रबधन करने की जरुररत है व् बहुत कम जल से फसलो के खेती के प्रबन्धन जैसे छिटक सिंचाई, टपक सिचाई, घट सिचाई जैसे तकनीको को अपनाने की आवश्यकता है, जिसमें सिंचाई कम-और उपज ज्यादा होती है, वन विभाग से आये वन निरीक्षक सुरेन्द्र यादव ने चर्चा के दोरान बताया की वन विभाग भी लगातार जल संरक्षण के प्रति नए तरीको को अपना रही है,जगली नालो का उपचार कर व् खाई खोदकर एनी तरीको को अपना रही है, कार्यक्रम का संचालन करते हुए जलागम परियोजना के प्रबन्धक स्वीकार तिवारी ने बताया की जलागम परियोजना की मूल अवधारणा ही यही है की खेत का पानी खेत में खेत की मिटटी खेत में ,वर्षाजल का संचयन करना, संरक्षण करना व उसके न्याययोचित उपयोग के विभिन्न आयामों आपके क्षेत्र में कार्य कराया जा रहा है, जिसमे खेतो में मेढबन्दी,नालो का उपचार संरचनाओ को बनाना, खेतो में तालाब का निर्माण, आदि कार्य चल रहे है इसमें आवश्यकता है की क्षेत्रीय किसान अपने जीवन में जल संरक्षण को अधिक महत्व दे और परियोजना में अपना सहयोग दे जिससे इस व्यापक अभियान को सफल बनाया जा सके।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान- बढहोर अनवर हुसैन, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामहित परियोजना के जलागम समिति के पदाधिकारी,सदस्य व् कार्यकर्ता कृषि विशेषज्ञ ज्योति भूषण, सूरज गुप्ता (अभियंता) राम महेश, कृपा शंकर, रुपेश, संदीप, वन विभाग के कर्मचारी व जलागम क्षेत्र के किसान शामिल हुए।

Leave a Comment