मैहर से किलिंकर लोडकर भदोही जा रही ट्रक पलटी,चालक घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मिर्जापुर। ड्रमंडगंज घाटी में किलिंकर लदी ट्रक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटा गयी जिसमे घायल चालक को पुलिस ने अस्पताल भेजा।


ड्रमंडगंज थाना के मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ड्रमंड गंज घाटी के बड़का घुमान पर रविवार दोपहर में घाटी से उतर रही ट्रक ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने जेसीबी मशीन मंगवाकर रोड पर पहले कलंकर को पटरी पर कराकर आवागमन शुरू कराया। वहीं ट्रक चालक 52 वर्षीय राज यादव निवासी दुबेपुर महेवा थाना पड़री मिर्जापुर को हल्की चोट आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में उपचार कराया। चालक ने बताया कि मध्य प्रदेश के मैहर जिले से कलंकर लादकर भदोही जा रहा था कि ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर घाटी से ट्रक पलट गया।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।