पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी श्रद्धांजलि

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर(यूपी)। जनपद पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दिया। यह दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य उन पुलिसकर्मियों को याद करना है जो अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हो चुके है।

पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचंल परिक्षेत्र मीरजापुर आरपी सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सहित अन्य पुलिस और पीएसी के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया।

इस अवसर पर सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी और अन्य पुलिस और पीएसी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह समारोह उन शहीद पुलिसकर्मियों की याद में आयोजित किया गया जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।