Search
Close this search box.

जनजाति गौरव दिवस व भगवान बिरसा मुंडा जयंती धूम धाम से मनाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । विकासखंड दूध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल के सांस्कृतिक मंच के प्रांगण में आज दोपहर के बाद जनजाति गौरव दिवस व बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व कैबिनेट मंत्री गणेश राम भगत ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश के महानायक बिरसा मुंडा जी देश में आदि अनादि काल से निवास करने वाले जनजाति के लोगों को इनके अधिकारों को जानने का तथा जगाने का अथक प्रयास किया है इस सांसारिक उलझन के बीच फंसकर अशांत और असंतुष्ट होते मानव जीवन को उभरने की राह दिखाई है ।

सांसारिक रीती को निभाते हुए सत्य और परमार्थ से प्रीति कैसे बड़े, संतोष और संतुष्टि कैसे मिले इसके लिए भी इन्होंने जनजाति मानव को राह दिखाने का काम किया है इनके द्वारा जनजाति के हितों में किए किए गए कार्यों के वजह से ही आज हम सभी जनजाति के लोग इन्हें भगवान बिरसा मुंडा के रूप में मानते हैं।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान दिनेश यादव,विजय सिंह गोंड,पूर्व क्षेत्र पंचायत अशर्फी गोंड,राम आशीष यादव , डॉ मनोज,एडवोकेट संतोष सिंह, एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद, एडवोकेट, जयप्रकाश,दुर्गावती देवी, रेखा देवी, फूलमती देवी,राम रतन सिंह, हरे राम, रामलखन, उदित नारायण, शिवकुमार, मोतीलाल गोंड, हुब्लाल्ला यादव, राम चन्द्र भारती, पूर्व क्षेत्र पंचायत बच्चू राम भारती, पतिराज गोंड, लालमनी यादव, राधे श्याम भारती,सोमारु सिंह गोंड, आदि लोग मौजूद रहेl

Leave a Comment

343
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat