अमित मिश्रा
आटो से बेचने जा रहे थे इन्वर्टर और बैटरी
सोनभद्र । जनपद के नगवां विकास खंड क्षेत्र में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर से इन्वर्टर और बैटरी चोरी होने का प्रार्थना पत्र कर्मचारी शिल्पी सिंह ने दिया। जिसे पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए शुक्रवार की शाम को चोरी की बैटरी और इन्वर्टर के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर के कर्मचारी शिल्पी सिंह ने रायपुर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले कि विवेचना शुरू कर किया तो पुलिस को मुखबिर के ज़रिए सूचना मिली कि कुछ लोग टैम्पो पर इन्वर्टर और बैटरी लेकर जा रहें हैं तो पुलिस हरकत में आ गई और डोरियां मोड़ के पास टेम्पो को रुकवा कर इन्वर्टर और बैटरी के बारे में पुछ ताछ किया तो पता चला कि 27 जून को उप स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर से चोरी गई इन्वर्टर बैटरी है तो पुलिस ने इन्वर्टर बैटरी चोरी मामले में शामिल अवधेश कुमार , मंजित और अंकित कुमार तीनो का हाल पता ग्राम रईया थाना रायपुर को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने तीनों अभियुक्त को आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत चालान कर न्यायालय भेज दिया।