अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव के चार नम्बर ढाबे नामक स्थान पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब रेणु नदी में नहाने के दौरन दो सगी बहने समेत तीन किशोरी नदी में डूब गई। इसकी सूचना गांव में साथ में नहाने गई एक किशोरी ने दिया। वही मौके पर पहुंचे ओबरा एसडीएम , सीओ सदर सहित चोपन पुलिस ने स्थानीय गोताखोर के सहयोग से दो किशोरियों के शव को नदी से बाहर निकाला गया। इस घटना पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ नदी के दोनों तरफ इक्क्ठा हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग 2 बजे चार किशोरी रेणुका नदी के पास मवेशी चरा रही थी, इस दौरान सभी नदी में नहाने लगी और दो सगी बहनों सहित तीन किशोरी सरिता (10 वर्ष) व सुनीता (12 वर्ष) पुत्री केदार व उषा (15 वर्ष) पुत्री श्याम लाल नदी में डूब गई, जबकि एक किशोरी काजल पुत्री बाबून्दर नदी से बच निकली और उसी ने गांव में जाकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया।
गांव वाले नदी की तरफ दौर कर आये और नदी में देखने पर तीन किशोरियों का कही पता नहीं चला, जिसके बाद स्थानीय थाने को घटना की बाबत सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची चोपन थाना पुलिस और स्थानीय गोताखोर ने तुरंत राहत बचाव कार्य जारी किया। जिसके कुछ ही घण्टों के बाद एक किशोरी उषा (15 वर्ष) पुत्री श्याम लाल और सरिता (10 वर्ष) पुत्री केदार का शव बरामद कर लिया गया है। खोजबीन के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही।
एसडीएम विवेक कुमार ने घटना की बाबत एसडीआरएफ टीम को लिखित में सूचना देकर मामले से अवगत कराया है। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। वही एसडीएम विवेक कुमार ने घटना की सूचना पर पुलिस विभाग राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और लगातार खोज अभियान जारी है। मौके से ही एसडीआरएफ टीम से बात की गई है और टीम मिर्जापुर से चल चुकी है एक-दो घंटे में टीम घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया है दिन-रात एक करके सर्च अभियान चलाकर किशोरियों को खोजने का अभियान जारी रहेगा।