अमित मिश्रा
रामगढ़ से खरीद कर गांजा नोएडा ले जा रहे थे तस्कर
वांछित आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
जनपद सोनभद्र। यूपी एसटीएफ व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में बड़े पैमाने पर गांजा की खेप लाया जा और यहां से अन्य जनपदों में बिक्री के लिए तस्कर ले जा रहे और आज मुखबिर की सूचना पर अन्तर्जनपदीय तीन गांजा तस्करो को दो वैगनार कार और 95 किलो 210 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस कार व गांजा की कुल अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये बताया है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि यह अन्तर जनपदीय गांजा तस्कर जनपद के रामगढ़ से खरीद कर दो बैगनआर कार से 95 किलो गांजा नोएडा ले जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान के तहत सोमवार को मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए यूपी एसटीएफ व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा हिन्दुआरी तिराहे से करमा को जाने वाली सड़क पर शिवशक्ति ढाबा के पास से दो वैगनआर कार नम्बर HR55AM9423 व HR55AQ8945 के डिग्गी में प्लास्टिक की बोरियों में कुल 95.210 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। इस बरामद कार व गांजा का कुल अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये के साथ 03 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 8/20/25/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा है।
वही एसटीएफ की पूछताछ में विपिन व अमित ने बताया कि हम लोग अपनी-अपनी गाड़ी के चालक हैं हम दोनों लोगों को दौलत राज नोएडा से लेकर आये है और रामगढ़ सोनभद्र में किसी के यहां से दोनों गाड़ियों में गांजा भरवाया था, जिसे लेकर हम लोग नोएडा जा रहे थे तथा दौलत राज से पूछताछ करने पर बताया कि मैं कुछ माह से बिजेन्द्र नामक व्यक्ति के सम्पर्क में था, उसे ऑनलाइन रुपया ट्रांसफर करके नोएडा से 02-02 करके लड़कों को बस से रामगढ़ सोनभद्र भेजता था। जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा दिनांक 06.06.2024 को मेरे इस कारोबार के 02 लड़कों को गांजा के साथ पकड़ लिया गया था। उसके बाद मैं इन दोनों लड़कों विपिन व अमित के इन वैगनार गाड़ी के माध्यम से अधिक मुनाफा कमाने के लालच में रामगढ़, सोनभद्र से विजेन्द्र नाम के व्यक्ति से गांजा लेकर नोएडा जा रहा था आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।।
पुलिस ने दौलतराज पुत्र रामबिलास चौधरी निवासी गली नं0-04 ममूरा सेक्टर 66 थाना फेज-3 गौतमबुद्ध नगर जनपद गौतम बुद्ध नगर उम्र लगभग 29 वर्ष , विपिन चौधरी पुत्र रामदेव चौधरी मिलकलच्छी ग्रेटर नोएडा बिसरख, जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र लगभग 26 वर्ष और अमित कुमार पुत्र मूलचन्द निवासी पतवाड़ी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र लगभग 28 वर्ष को गिरफ्तार किया।
इन तस्करो को गिरफ्तार कर्म करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय , उप निरीक्षक एसटीएफ वीरेन्द्र सिंह यादव , प्रभात कुमार , नीरज कुमार , अंकुर मिश्रा , रविकांत गौतम , विनय कुमार और रमेश गोंड शामिल रहे।