तेज रफ्तार की कहर मोटरसाइकिल और कंटेनर की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन सोनभद्र चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग प्लाजा पेट्रोल पंप के समीप रविवार दोपहर के लगभग मोटरसाइकिल और कंटेनर के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये मौके पर पहुंची चोपन पुलिस सभी घायलों जिला चिकित्सालय भेज दिया।


प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति सलखन से कोटा जा रहें थे।जब कि चोपन से खाली कंटेनर तेज रफ्तार से रावर्टसगंज की ओर जा रही थी। कि सलखन बैरहवा टोला प्लाजा पेट्रोल पंप के सामने मोटरसाइकिल सवार जोरदार टक्कर हो गई। जिसकी सुचना चोपन पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Leave a Comment

817
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?