राजन
हैंडपंप पर स्नान के दौरान कार्पेट कंपनी की दीवार गिरी, ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू, दोनों बहन भर्ती
मिर्जापुर।जनपद में चील्ह थाना क्षेत्र के अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव में रविवार को दीवार गिरने से हैंडपंप पर स्नान कर रही एक 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई जबकि दो सगी बहन घायल हो गई। जिन्हे भदोही में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटीं हैं।
जानकारी के अनुसार अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव में अपने घर के पास एक हैंडपंप पर 12 वर्षीय आस्था पुत्री लल्लन यादव अपनी चचेरी बहन 17 वर्षीय चंदा , 14 वर्षीय अंजली पुत्रीगण विजय शंकर यादव स्नान कर रही थी। हैंडपंप के पास एक कालीन व्यवसायी का चारदीवारी की दीवार भरभरा कर गिर गई ।जिसमें तीनों स्नान कर रही बालिका चहारदिवारी के मलबे में दब गई । दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल के तरफ दौड़े । लोगों ने देखा कि स्नान करने वाली तीनों बालिकाएं मलवे में दबी हैं ।आनन फानन में तीनों को दीवार के मलवे से बाहर निकाला गया। उनकी हालात देख परिजन तीनों को भदोही जनपद के एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया।
चिकित्सक ने 12 वर्षीय आस्था को मृत घोषित कर दिया, जबकि चंदा व अंजलि का इलाज चल रहा है । हादसे की जानकारी पाकर थाना प्रभारी रीता यादव घटनास्थल पर पहुंच गई । घटना की जानकारी लेकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में लगी है। वही आस्था के पिता लल्लन यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।