खाटू श्याम दर्शन करने गए जिले के तीन श्रद्धालुओ की जयपुर सड़क हादसे में मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सूरज मौर्य

ट्रक के नीचे दबी कार में फंसे चार लोगो को कई घंटे बाद क्रेन की मदद से निकाला बाहर,

हाथरस। जनपद के रहने वाले तीन लोगो की राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के रायसल क्षेत्र में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। कल देर रात इस भीषण सड़क हादसे में हाथरस एक एक युवक व उसके जीजा और भांजी की मौत हो गई और हादसे में उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी जब उनके गांव में मिली तो पूरे गांव में मातम सा छा गया। सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत के बाद घर की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतको के परिवार के लोगो को सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही सभी राजस्थान के जयपुर के लिए रवाना हो गए।

जिले की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कछपुरा निवासी 32 वर्षीय रवि पुत्र उमेश चंद्र जो हैंडीक्राफ्ट का काम करता था। रवि की बहन रिंकी की शादी कस्बा गिन्नौर में हुई थी। कल रवि के बहनोई अंकित अपनी ससुराल गांव कछपुरा आए थे। यहां से रवि अपने बहनोई अंकित (34 वर्ष), बहन रिंकी (28 वर्ष), भांजी देवकी (5 वर्ष) के साथ कार से खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के लिए गया हुआ था। रात करीब साढ़े 12 बजे के करीब इनकी कार जयपुर के थाना रायसल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक ट्रक चालक कार को घसीटता हुआ खेत में ले गया जहां पर एक गड्डे में कार जाकर फंसी तो ट्रक रुका। चीख पुकार होने पर पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली। जिस पर रायसल थाना चंदवाजी थाना और मनोहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ट्रक के नीचे फंसे हुए लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका।जिसके बाद किस तरह प्रयास करके सभी को बाहर निकाला गया।जिसमे तीन लोगो की मौत हो चुकी थी वही एक महिला गंभीर घायल मिली।दुर्घटना की जानकारी आज सुबह मृतकों के परिजनों को मिली तो वो जयपुर के लिए रवाना हो गए।वही परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।