राजन
मिर्जापुर(यूपी)। जनपद में विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र के दुहौवा यादव बस्ती में एक बच्ची सहित तीन मासूम बच्चों की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गयी। वही स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना की जानकारी होते ही तीनों बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
विंध्याचल थाना क्षेत्र के दुहौवा यादव बस्ती गांव के तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई, दुहौवा गौशाला के पास बच्चे रहा करते थे और यहीं से पत्ता तोड़ कर बेचने का काम किया करते थे । गुरुवार की शाम को तालाब में नहाने चले गए जिससे गहरे पानी में जाने से डूब गए । बच्चों के चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों तालाब पर पहुंच गए । डूबे तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला पर तबतक अबकी मौत हो चुकी थी । तीन बच्चों के मौत से परिवार में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन बच्चे नहाने गए थे जो डूब गए और इस दौरान सूचना मिली कि बच्चे डूब गए हैं । मौके पहुंचकर 10 से 15 मिनट के अंदर तीनों को बाहर निकाला गया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी । मृतक में अतवारी 12 वर्ष लड़की है और परदेसी 7 वर्ष गीदड़ बनवासी 10 वर्ष लड़के हैं, तीनों पड़ोस के हर्रई गांव के रहने वाले थे।
मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक त्रियोगी नारायण मिश्र ने बताया कि तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हुई है जो गौशाला के पास रहा करते थे , यह तीनों बच्चे बनवासी हैं । यहां पर रहकर अपना पत्ता तोड़ने का काम करते थे फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है।
इस मामले में स्थानीय सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने दुःख जताते हुए लिखा कि संसदीय क्षेत्र मीरजापुर के दुहौवा गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चों के निधन की घटना अत्यंत दुखद है। इस दुख की घड़ी में, उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ ।ईश्वर परिवार जनों को इस कठिन समय में साहस और संबल प्रदान करें।