Search
Close this search box.

विन्ध्याचल धाम में नवरात्रि तक इन 11 ट्रेनों का होगा ठहराव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

रेल विभाग का अस्थायी ठहराव का निर्णय, स्टेशन से महज 500 मीटर दूर हैं माँ का धाम

मिर्जापुर। प्रदेश के प्रमुख देवी स्थलों में प्रसिद्ध विन्ध्याचल धाम पर शारदीय नवरात्र मेला 3 अक्टुबर से आरम्भ हो रहा है। इस दौरान विंध्याचल धाम में 11 ट्रेनों का ठहराव किया जायेगा। जिससे यात्री आराम से दर्शन पूजन कर अपने गंतव्य को बिना किसी परेशानी के रेल यात्रा कर सके। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने 10 दिनों तक विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 ट्रेनों के अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की सूची में 12295/ 12296 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, 12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 12141/12142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल, पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा 12307/12308 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, 12487/12488 जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 22307/22308 हावड़ा- बीकानेर एक्सप्रेस, 12335/12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल. भागलपुर एक्सप्रेस, 15646/15645 लोकमान्य तिलक ट. गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15648/15647 लोकमान्य तिलक ट. गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15658/15657 कामख्या-दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल एवं 12168/12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनल बनारस एक्सप्रेस को दो मिनट का ठहराव करने का निर्णय लिया गया है।

विंध्याचल धाम में नवरात्रि में प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्तगण देश के विभिन्न प्रांतों से आते हैं। यात्रियों को सुविधा देने से रेल महकमा को भी लाभ मिलता है। वही भक्तों को सीधे धाम के नजदीक ट्रेन से पहुँचने की सुविधा मिल जाती हैं । ट्रेन से उतर कर यात्रीगण करीब 500 मीटर दूरी तय कर विंध्याचल धाम में दर्शन करने पैदल ही पहुँच सकते हैं।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat