Search
Close this search box.

दंपति हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से परिजनों में भय व आक्रोश व्याप्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 सामाजिक संगठनों ने सीबीआई जांच मांग की

सोनभद्र ।
रावटसगंज नगर के ब्रह्म नगर में बीते दिनों हुए दंपत्ति के हत्या को लेकर परिजनों समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सीबीआई जांच के मांग के साथ पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सोपा गया
जनपद मुख्यालय स्थित ब्रह्म नगर में धर्मेंद्र पटेल व उनकी पत्नी मंजू का घर में घुसकर बेदहमी से किए गए हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से परिजनों व स्थली रहवासियों में भय व आक्रोश व्याप्त है हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृत दंपत्ति के परिजनों को मुआवजा देने तथा हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर शनिवार को विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा क्लेक्ट्रेड पर धरना प्रदर्शन किया गया
बताते चलें कि बीते शनिवार को धर्मशाला चौक के पास कोतवाली से 500 मीटर दूर ब्रह्म नगर निवासी बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय धर्मेंद्र पटेल व उनकी पत्नी मंजू की निर्मम से हत्या से समूचे शहर में अपरा तफरी मच गई है घटना के 8 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा इसका खुलासा नहीं किए जाने से नगर व्यवसाईयों में भारी आक्रोश व्याप्त है और लोग भयभीत है परंतु पुलिस द्वारा अभी तक इसका पर्दाफाश नहीं किया जा सका हैं
धरना प्रदर्शन में डॉक्टर लोकपति सिंह , पूर्व स्नातक एमएलसी प्रत्याशी अरविंद सिंह व देशराज पटेल ने कहा कि जनपद सोनभद्र की निर्मयम हत्या में अभी तक 8 दिन भी जाने के बाद भी शहर में खौफ का माहौल फैला हुआ है जिले के प्रशासन को कोई सुराख नहीं मिला नगर में दहशत का माहौल है जिससे कि जनपद सोनभद्र में विभिन्न सामाजिक संगठन संघर्ष के लिए आमादा है
विवेक सिंह पटेल, पवन पटेल व मुकेश तरंग ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी सीबीआई जांच की मांग को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन रत हैं फिर भी अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है जिसे लेकर समाज में आक्रोश व्याप्त है अगर 48 घंटे के अंदर प्रशासन असफल होती है तो सीबीआई जांच को सौंप दे मामला हत्यारों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है इस बात के बाबत आक्रोश अब सड़कों पर दिखेगा
राम भरोसे सिंह, प्रसन्न पटेल,सुमन पटेल, शीतल पटेल व संतोष पटेल जी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस मामला का खुलासा होना चाहिए और जल्द से जल्द को फांसी मिलनी चाहिए आगर जिला प्रशासन असफल है तो सीबीआई जांच करके पीड़ित परिवार को न्याय देना चाहिए अगर 2 दिन के अंदर खुलासा नहीं होता तो आंदोलन का उग्र रूप लेते हुए आमरण अनशन पर विभिन्न संगठन के लोग बैठेंगे !
उक्त अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठन का नाम भारतीय किसान यूनियन सोनभद्र, व्यापार मंडल सोनभद्र,राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, भारत मुक्ति मोर्चा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्री महासभा एवं विभिन्न सामाजिक संगठन
उक्त अवसर पर उपस्थिति लोग सियाराम सिंह, सुनीलपटेल,रमेश पटेल, सत्यम पांडेय सपा,केडी पटेल, बाबूलाल, अनूप विकास, सुजीत,विजय, राजवान,अशोक, पप्पू, पिंटू, रामराज,दीपू,अखिल, सूरज, प्रदीप, पंकज, प्रतीक, रितिक, संतोष, सर्वेश,शुभम, दिलीप,वीरू,दीपक,आशु, कृष्णाइत्यादि 500 लोग उपस्थित रह।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat