आदिवासी समाज के गौरव की रक्षा करने की जरूरत है : दीनानाथ चेरो

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। चेरो राजवंश और गोंडवाना जन्मभूमि आदिवासी समाज के तत्वावधान में मेदिनी चौक निगाई कोन में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस एवं करम पूजा बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता भगवान सिंह गोंड व संचालन अमर सिंह गोंड ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड से आये महाराजा मेदिनी राय के उत्तराधिकारी दीनानाथ सिंह चेरो मेदिनी नगर झारखंड, विशिष्ट अतिथि पंकज सिंह मेदिनी (चेरो अगुआ उ.प्र.), बलराम सिंह चेरो,ललित सिंह चेरो असम,शिवबालक सिंह चेरो सिमडेगा उड़िसा,दयाशंकर यादव मिर्जापुर,कमेटी संरक्षक आनन्द खरवार,कमेटी संयोजक डॉ राजेन्द्र सिंह चेरो, हुबलाल गोंड उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत मेदिनी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर आदिवासी रीति-रिवाज में स्वागत करम पूजा गीत गायिका नेहा जी के साथ किया गया। मुख्य अतिथि दीनानाथ चेरो ने अपने संबोधन में महाराजा मेदिनी राय के जीवन शैली पर चलने व आदिवासी समाज के गौरव की रक्षा करने की जरूरत है कहा।बसन्त लाल धुर्वे,(आदिवासी समाज सेवी), चांद मुहम्मद (आदिवासी राष्ट्रीय प्रभारी),जय प्रकाश आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेजू सिंह,वेनी खरवार,विनोद सिंह चेरो, पारसनाथ खरवार,इन्द्र जीत,रामनाथ,कल्लू चेरो आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment