बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र) । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत पहाड़ी ग्रामीण अंचल बेलछ ग्राम सभा पहाड़ी टेडुआ नाला के समीप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 मार्च को आदिवासियों व्दारा मानव श्रृंखला खड़ा कर प्रदर्शन सभा का आयोजन किया गया था।लेकिन अत्यधिक वर्षा के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर आगामी 10 मार्च सुबह 10 बजे से 3 बजे तक का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।
उक्त सम्बंध में श्रीराम पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने एक प्रेस विग्यप्ति में बताया कि आदिवासियों व्दारा बांध नहीं तो वोट नहीं का सन् 2024 मत दान का बहिष्कार का निर्णय कर 3 मार्च को मानव श्रृंखला बांध बना कर शासन प्रशासन को अवगत कराने का सुनिश्चित किया गया था।लेकिन अत्यधिक वर्षा होने के कारण 3 मार्च का कार्यक्रम स्थगित कर पुनः आगामी 10 मार्च को सुनिश्चित किया गया है।जिसकी जानकारी सभी वनबन्धुओ समेत सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।कार्यक्रम 10 मार्च सुबह 10 बजे से 3 बजे तक सुनिश्चित किया गया है।