मिर्जापुर। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में मोहर्रम के नौवी तारीख पर मंगरवारी मोहल्ला, तेगबहादुर मोहल्ला, दर्जियान मोहल्ला व पीर खां मोहल्ले के साथ ही साथ क्षेत्र के मझवां, जमुआं, बरैनी, गोवर्धनपुर, गोधना, जलालपुर व पसियाही समेत विभिन्न गावों के इमाम चौक पर मंगलवार की देर रात्रि अकीदत के साथ ताजिया को बैठाया गया। सभी ताजियेदार अपने-अपने ताजियों को सजाने व संवारने में महीनों पूर्व से लगे रहे।
मुहर्रम के नौवी के दिन रात्रि करीब 11 बजे सभी ताजियाओं को फातिहाख्वानी के बाद इमाम चौक पर बैठाए गये। उसके बाद भारी संख्या में महिलाएं, पुरूष व बच्चों ने इमाम चौक के चारों तरफ घूम-घूम कर ताजियों की ज़ियारत किया। देर रात सभी ताजियो को इमाम चौक पर ले जाकर मिलान कराया गया। जहां पर या हुसैन की सदाओ से पूरा नगर गूंजायमान हो उठा उसके बाद पुनः अपने-अपने चौक पर लाकर स्थापित किया गया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुहर्रम पर्व पर आकर्षित ताजिया तैयार किए गये। वही मंगरवारी मोहल्ला व दर्जियान मोहल्ले के द्वारा थर्माकोल व शीशे से बनाएं गये ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा।
मोहर्रम के नौवी तारीख को सभी इमाम चौक पर पूरी रात चहल पहल देखने को मिला व मुस्लिम समुदाय के लोग चौक पर सिन्नी चढ़ाकर फातिहा पढ़ने व मन्नतें मांगने में जुटे रहे।