पीडब्ल्यूडी द्वारा बन रही सड़क, पोकलेन मशीन द्वारा उड़ा दिया गया धज्जियां ग्रामीणों ने किया विरोध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन सोनभद्र । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत रुदौली ग्राम सभा से सलखन मुख्य राज मार्ग का एक सप्ताह पूर्व ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान बेलछ ग्राम सभा में लघु सिंचाई विभाग द्वारा ठिकेदार द्वारा 11 नये कुआं का खोदाई पोकलेन मशीन से किया जा रहा है। जो पोकलेन मशीन तीन किलोमीटर दूर दूसरे स्थान पर ठिकेदार द्वारा टेलर पर लोड कर लें जाना था लेकिन पोकलेन मशीन 3 किमी दूर बन रहे सड़क से चालक द्वारा ले जाने से बेलछ के समीप पीडब्ल्यूडी द्वारा बन रही सड़क उखाड़ते हुए नये सड़क की धज्जियां उड़ाते हुए जा रही थी। जिसका ग्रामीणों ने 28 फरवरी सुबह को पोकलेन मशीन को रोक कर जबरदस्त विरोध करते हुए ठिकेदार से पुनः सड़क बनवाने की मांग किया है।


उक्त सम्बंध में ग्राम सभा बेलछ के राजाराम भारती, हरिशंकर गौड़, रामविलास भारती, छोटे लाल, चन्द्रभान, सुनील, जालिम सिंह इत्यादि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से स्थलीय निरीक्षण करा लघु सिंचाई विभाग के सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं ठिकेदार के प्रति उचित कार्रवाई कराने की मांग किया है।

Leave a Comment