यहां स्थित है पाताल लोक जाने का रास्ता,नागवंशीय राजाओं ने बनवाया था नाग कुण्ड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

नागवंशी राजा दानव राय द्वारा अपने रानियों के स्नान के बनवाया गया था यह नाग कुंड

इतिहास में भी इस बात के प्रमाण हैं की विंध्य क्षेत्र नागवंशियों की राजधानी रहा है

मिर्जापुर। भारत वर्ष आज चन्द्रयान 3 का प्रक्षेपण कर दुनिया मे अपनी वैज्ञानिक दक्षता का लोहा मनवाया और मानव जीवन की तलाश में जुटा हुआ है तो वही जनपद में स्थित पाताल लोक में जाने का रास्ता अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जी हम बात कर रहे है विंध्याचल (उत्तर प्रदेश) में स्थित नाग कुण्ड की किंवदंतियों की माने तो इसी मार्ग से नागवंशीय राजा अपनी राजधानी प्राचीन नगरी पम्पापुर में आते-जाते थे। पम्पापुर नागवंशीय राजाओं की राजधानी थी अब यह पर्यटन विभाग के नक्शे में नाग कुण्ड के रूप में शामिल है जो अतिक्रमण और उपेक्षा का शिकार हैं ।

विंध्याचल मंदिर से करीब एक किलोमीटर पूर्व गंगा नदी के दक्षिण तट पर नागकुंड स्थित हैं। माता विंध्यवासिनी नागवंशीय राजाओं की कुल देवी के रूप में पूजित है।  विश्व प्रसिद्ध विन्ध्याचल धाम के त्रिकोण पथ पर आज भी नाग कुण्ड लाल भैरोनाथ मंदिर के सामने स्थित है, कहा जाता है कि पाताल लोक से इस रास्ते नाग वंशीय आते जाते थे । पाताल लोक जाने वाले मार्ग को नागकुंड के नाम से जाना जाता है । बावन बावली के नाम से चर्चित इस कुण्ड का अपना अलग महत्त्व हैं । कुण्ड के जल तक जाने के लिए चारों दिशाओं से सीढ़िया बनी हैं । जल स्तर बढ़ने कबबाद लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए जगह जगह चबूतरा बना हैं । बताया जाता है कि इस कुण्ड में पांच कुँआ स्थित हैं । एक मध्य में तो चार उससे अगल बगल में है । इसी एक कुंए से नागलोक का रास्ता तय किया जाता था । वर्षो से यहां नाग पंचमी पर विशाल मेला लगता है,भारी तादात में लोग स्नान करने आते थे। मान्यता है कि इस कुण्ड में स्नान करने वाले को सर्पदोष से मुक्ति मिल जाती हैं और उसे नाग डसते नही है। वर्तमान समय के साथ नागकुंड अपने अस्तित्व को बचाये रखने लिए संघर्ष कर रहा है। पर्यटन विभाग के संरक्षित कुण्ड के पास वर्षो पहले लगा सूचना बोर्ड धराशाई हो गया हैं , कुण्ड के आसपास गंगा किनारे अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है।

स्थानीय निवासी अनुज पाण्डेय के अनुसार विशेष पर्व पर इस कुण्ड में स्नान करने पर काल सर्प योग समाप्त हो जाता है । इस कुण्ड को बावन घाट की बावली भी कहा जाता है । इलाके के पं0 लक्ष्मी नारायण पाण्डेय ने बताया कि वर्षो पूर्व माता के धाम में दूर दराज से आने वाले भक्त इस कुण्ड से जो बर्तन मांगते थे, वह मिल जाता था । लोग उसका प्रयोग करते और उसे साफ करके वापस कुण्ड में डाल देते थे। नियत बदलने के साथ ही नाग कुण्ड से बर्तन निकलना बंद हो गया ।

इतिहासकार डा0 केएम सिंह ने बताया कि नागवंशीय राजाओं की राजधानी में नाग कुण्डो का प्रमाण मिलता है । सरकारी स्तर पर बरती जा रही उपेक्षा का प्रमाण है कि कभी लोगो की प्यास बुझाकर मन को तृप्त करने वाले कुण्ड की सफाई तक न होने से काई की मोटी परत जमी है। पर्यटन विभाग ने स्थल की महिमा का बखान करते हुए एक बोर्ड लगाया था जो विभागीय लापरवाही से जमीन पर झुक गया है । नागवंशीय राजाओं की कुल देवी माता विंध्यवासिनी के पूजन के बर्तन में धूपदानी पर नाग के फ़न की आकृति नागवंशीय राजाओं की भक्ति का प्रमाण है । देवी के गर्भगृह के उत्तर विन्धेश्वर महादेव अपने गणों के साथ विराजमान होकर क्षेत्र को शिवशक्ति मय बना रहे है ।

नाग पंचमी आने वाला है इसलिए विंध्याचल के रहने वाले रोहित त्रिपाठी अपने युवा साथियों के साथ एक बार पुनः इस कुंड पर पहुंचे हैं और कुंड की साफ सफाई कराई जा रही है नाग पंचमी के दिन यहां मेला भी लगेगा । क्या आपने पहले कभी इस कुंड के बारे में कहीं पढ़ा या जानकारी पाई थी तो हमें अवश्य बताएं और अगर नहीं जानकारी थी तो यह जानकारी आपको कैसी लगी। मिर्जापुर के इतिहास से जुड़ी अन्य जानकारियां भी समय-समय पर आपको हमारे पोर्टल पर मिलती रहेगी।

Leave a Comment