तरावां ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में अक्सर लगा रहता है ताला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । विकास खण्ड, राबर्टसगंज सदर के ग्राम पंचायत तरावां में ग्रामीणों के कहे के अनुसार अक्सर ताला लगा रहता है । ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ पर ज्योति कन्नौजिया पुत्री संजय कन्नौजिया की नियुक्ति बतौर पंचायत सहायक के रूप में हुई है, जबकि उक्त के जगह पर उनके भाई अनिल कन्नौजिया ही काम संभालते हैं । ग्रामीण जब भी जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र या परिवार रजिस्टर की नकल लेने जाते हैं तो वहाँ पर ताला ही लगा मिलता है । पंचायत सहायक के इस कृत्य से क्षुब्ध हो कर ग्रामीणों ने आज खूब हो हल्ला मचाया । उक्त प्रकरण में लोगों ने खण्ड विकास अधिकारी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी से मांग किया कि ऐसे शिथिल मानदेय कर्मचारी को बर्खास्त करते हुए नई नियुक्ति की जाय, ताकि लोगों को समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सके । परेशान लोगों में बसंत देव, संदीप देव, सुनील कन्नौजिया, बौना, समसेर अली तथा लवकुश पांडेय आदि रहे ।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।