अजीत
प्रतापगढ(यूपी)। पुलिस पर लगा मजदूरों की बेरहमी से पिटाई का आरोप
पुलिस की पिटाई से घायल मजदूर सहमे, दर्जनों ग्रामीणों के साथ राजा भैया के दरबार में पहुंचकर बताई आपबीती
गैस गोदाम से चोरी हुए सिलेंडर बरामद करने मे नाकाम पुलिस ने बेगुनाह मजदूरों पर उतारा गुस्सा
गैस गोदाम में हुई चोरी के मामलें में पूछताछ करने के बहाने मजदूरों को ले गई पुलिस ने किया टॉर्चर
गैस गोदाम में काम करने वाले मजदूरों की कोतवाली में सरेआम हुई पिटाई
खुद को बेगुनाह साबित करने में लगे रहे मजदूर, पुलिस करती रही पिटाई
चोरी छिनैती की घटनाओं में अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस बेगुनाह मजदूरों का कर रही उत्पीड़न
पुलिस की पिटाई से तीन मजदूरों को आई गंभीर चोटे, चलने फिरने में भी हो रही दिक्कत
पीड़ित मजदूरों का आरोप- हल्का दरोगा की पिटाई से काली पड़ गई शरीर
हल्का दरोगा गिरीश द्विवेदी के कार्यशैली से ग्रामीणों मे आक्रोश
खुद को कोतवाली का दबंग दरोगा बताकर बेगुनाहों का कर रहा उत्पीड़न
अपनी कार्यशैली से अक्सर चर्चा में बना रहता है दरोगा गिरीश द्विवेदी
कुंडा कोतवाली इलाके के चौसा स्थित मां अष्टभुजी इंडेन गैस गोदाम से गैस सिलेंडर चोरी का मामला