राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकारी को ग्रामीणों ने पकड़ा कर दी पिटाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

फतेहपुर ग्रामीण क्षेत्र का मामला वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

फतेहपुर। जनपद में ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में टहल रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर को शिकारी ने पकड़ा। झोले में मोर भरकर भाग रहे शिकारी को लोगों ने शंका के आधार पर पकड़ लिया और जब उससे झोला खुलवाकर तलाशी ली गई तो उसके झोले में से मोर निकला। जिसे शिकारी ने रस्सी से जकड़ कर रखा हुआ था।

राष्ट्रीय पक्षी मोर की बुरी दशा देख कर नाराज हुए ग्रामीणों ने शिकारी की पिटाई भी कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना। यह वायरल वीडियो जनपद के थाना हुसैनगंज के लकड़ी बसवानपुर का बताया जा रहा है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।