रेलवे क्रासिंग की मांग को लेकर अड़े मतदाताओं को मनाने में प्रशासन के छुटे पसीने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

भरकवाह रेलवे क्रासिंग रास्ते को लेकर मतदान का था बहिष्कार

सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार के आश्वासन पर मतदान करने को तैयार हुए मतदाता

जुगैल में नेटवर्क सुविधा न होने के विरोध में किया मतदाताओं ने बहिष्कार

सोनभद्र। जिले के विभिन्न क्षेत्र में कहीं मूलभूत सुविधाएं तो कहीं नेटवर्क समस्याएं को लेकर मतदाताओं ने मतदान करने को लेकर किया बहिष्कार बताते चलने की करमा विकास खण्ड के भरकवाह बुथ पर मतदाताओं द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया।समाचार लिखे जाने तक 10 बजे तक मतदान रूका रहा।मतदान केंद्र पर दूर दूर तक मतदाता नजर नहीं आ रहे हैं?मतदाताओ की मानें तो रेलवे क्रासिंग नही तो मतदान नही ?खबर की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे एडीम सुभाष चन्द्र यादव,एडिशनल कालू सिंह ,थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, बीडीओ अजीत कुमार यादव, एडीओ पंचायत सुनील यादव, सचिव प्रीति पाठक, लेखपाल ने मतदाताओं को समझाना शुरू किया परंतु 10 बजे तक मतदान केंद्र पर मतदाता नही पहुंचे।


वही लोगों की मानें तो अंग्रेजों के जमाने से चालू रास्ते को रेलवे विभाग द्वारा बन्द कर दिया गया। करमा बाजार व ब्लाक पर पहुँचने के लिए लगभग सात किलोमीटर दूर का चक्कर लगाते हुए आना पड़ता है। इसके लिए कई बार अधिकारियों, विधायक व सांसद का ध्यान आकर्षित किया गया परंतु ढाक के तीन पात वाली कहानी चरितार्थ हो रही है इसलिए जब तक रेलवे क्रासिंग पर रास्ता नहीं तो वोट नहीं। वही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को समझाने बुझाने के बाद मतदान करने को 4:00 बजे से कतार में ग्रामीण लगे।

वही दूसरी तरफ जुगैल में जिला प्रशासन के अथक प्रयास के बाद कुछ मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया ।

Leave a Comment