Search
Close this search box.

रबी गोष्ठी में किसानों को दी गयी तकनीकी जानकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवीन कुमार

राजकीय बीज भंडार परिसर में आयोजित हुआ एकदिवसीय ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठी

कोन(सोनभद्र)। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खेमपुर स्थित राजकीय बीज भंडार परिसर में आज एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें ब्लॉक प्रमुख रूबी मिश्रा द्वारा कृषकों को समय-समय पर तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराते हुए लाभान्वित करने एवं कृषि विभाग की समस्त योजनाओं को धरातल पर अंतिम पायदान तक पहुंचाने कार्य किया जाय। 

वही शुभम सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक द्वारा कृषि विभाग से संचालित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए फार्मर रजिस्ट्री, फसल बीमा, पीएम किसान निधि, पीएम कुसुम योजना के बारे में विकास खण्ड क्षेत्र से आये हुए सभी किसानो को जानकारी प्रदान की गई।


इसके साथ ही विकास भारती सहायक विकास अधिकारी कृषि कोन द्वारा कीट रोग नियंत्रण, एकीकृत फसल प्रबंधन, एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन आदि के बारे में कृषकों के बीच जानकारी साझा किया। वही रंजीत कुमार द्वारा बीज शोधन, भूमि शोधन के लिए कृषकों को प्रेरित किया गया तथा पंक्ति में बुवाई के लाभ को बताया गया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान खेमपुर सरफराज द्वारा सभी कृषकों का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में प्रगति शील कृषक सुरेंद्र सिंह द्वारा भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं के साथ साथ मत्स्य पालन की योजनाओं के बारे बताया गया।

इस मौके पर रिवेश गौर समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

376
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat