श्रावस्ती। अंतराष्ट्रीय अफीम तस्कर को SSB टीम ने दबोचा।
अफीम के खेप की तस्करी कर रहे दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार।
10.250 किलोग्राम नेपाल से खरीदी अफीम की खेप बरामद।
पकड़े गए दोनों तस्कर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जिला जाजरकोट निवासी।
नेपाल से अफीम खरीद कर हिमाचल प्रदेश में बेचने की फिराक में थे तस्कर।
बरामद अफीम और पकड़े गए तस्करों को SSB ने सिरसिया पुलिस के किया सुपुर्द।
भारत नेपाल सीमा के मदारगढ़ गांव के पास से दोनों तस्करों की हुई गिरफ्तारी।
तलाशी के दौरान तस्करों के पास से 150 रूपये इंडियन 185 रूपये नेपाली बरामद।