अरविन्द त्रिपाठी
हिंदुओं को गीता और रामायण के साथ कुरान जरूर पढ़नी चाहिए:- साध्वी प्राची
शाहजहांपुर(यूपी)। जनपद में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आज साध्वी प्राची के नेतृत्व में मुस्लिम धर्म स्वीकार करने वाले तीन लोगों की घर वापसी करवाई गई है। हिंदूवादी नेता राजेश अवस्थी द्वारा महानगर के खिरनी बाग स्थित श्री राम जानकी मंदिर में हवन पूजन और शुद्धिकरण के बाद दो महिलाओं और एक पुरुष की घर वापसी का कार्यक्रम संपन्न करवाया गया।
साध्वी प्राची ने आज शाहजहांपुर पहुंचकर मुस्लिम धर्म छोड़कर पुनः हिंदू धर्म में वापसी करने वाली दो महिलाओं और एक पुरुष को अपना आशीर्वाद देते हुए उनका गंगाजल जिला कर शुद्धिकरण करवाया।
इस दौरान साध्वी प्राची ने कहा कि सनातन धर्म ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ धर्म है इसलिए क्योंकि यहां बेटियां सुरक्षित हैं यहां हलाला जैसे घृणित कार्य नहीं किए जाते और जिन्हें वरगलाकर इस्लाम धर्म स्वीकार करवाया जाता है वह जब इस्लाम की सच्चाई जानते हैं तो फिर से सनातन की ओर वापस आते हैं।
यति नरसिंहा नन्द के मुद्दे पर साध्वी प्राची ने कहा कि उन्होंने जो बचकानी हरकत की है वह नहीं करनी चाहिए क्योंकि संपूर्ण विश्व जानता है कि कुरान क्या कह रही है,दूध में मक्खन होता है इसी तरह इस्लाम की सच्चाई भी संपूर्ण विश्व अब जान चुका है साध्वी प्राची बोली की जब ट्रंप हिंदुस्तान आए थे तो उन्होंने खुलेआम कहा था कि इस्लामिक आतंकवाद तब किसी ने सर तन से जुदा के नारे नहीं लगाए, लेकिन यही बात केवल हिंदुओं के साथ जब हिंदू सच कहते हैं और कहीं भी क्यों ना क्योंकि हमने भगवा का पहना है और भगवा क्रांति की निशानी है सच कहने का दम है। हिन्दू सच कह दे तो भारत देश में रहने वाले लोग प्रदर्शन करते हैं और सर तन से जुदा के नारे लगाते हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि हिंदुओं को गीता रामायण के साथ कुरान भी पढ़नी चाहिए ताकि सच पता चल सके कि यह जो साधु महात्मा कह रहे हैं यह गलत नहीं कह रहे हैं।
इसके साथ ही साध्वी प्राची ने इजरायल के विरोध में किए गए प्रदर्शनों को लेकर के कहा कि मैं एक बार इसराइल जरूर जाऊंगी और देखूंगी कि इजरायल की धरती में ऐसा खास क्या है कि वहां गद्दार पैदा नहीं होते यहां हिंदुस्तान का खाएंगे और दिल उनके कहां पड़े रहेंगे यह सब जानते हैं। यह हिंदुस्तान का का करके यहां की मिट्टी में रहकर के हिंदुस्तान के साथ गद्दारी करते हैं इजरायल में ऐसा नहीं होता।
जगह-जगह खाद्य पदार्थों में मुस्लिम चरमपंथियों द्वारा थूकने की घटनाओं पर साध्वी प्राची ने कहा कि यह थूक जिहाद मूत्र जिहाद हिंदुस्तान में षड्यंत्र है साध्वी प्राची ने हिंदू सत्य सनातन धर्म की महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि यह लोग मेहंदी में भी थूक जिहाद और मूत्र जिहाद का इस्तेमाल करते हैं इसलिए हिंदू बहन बेटियों और महिलाओं को मेहंदी सावधान रहना चाहिए और ऐसे लोगों से मेहंदी नहीं लगवानी चाहिए।
वही घर वापसी करने वालों ने कहा कि हमने इस्लाम धर्म छोड़कर पुनः सनातन धर्म इसलिए स्वीकार किया है इससे अच्छा कोई धर्म नहीं है। हिंदू सत्य सनातन धर्म में घर वापसी करने वाली दो महिलाओं और एक पुरुष का कहना है कि उन्होंने अपने मन से बगैर किसी जोर दबाव के सनातन धर्म में घर वापसी की है। इस दौरान एक जोड़े की मंदिर में शादी भी करवाई गई।