अमित मिश्रा
सोनभद्र। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र विजय कुमार यादव द्वारा नगर पालिका के सभाकक्ष में एक बैठक आहूत की गयी। जिसमें सभी वार्डों के सदस्यगण व मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 अक्टूबर तक नगर के सभी वार्डो में साफ-सफाई, गार्बेज निस्तारण,, एण्टीलार्वा का छिड़काव, फागिंग, झाड़ियों की कटाई तथा नियमित रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के साथ संचारी रोग नियत्रण अभियान के अन्तर्गत रोकथाम व बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दिया गया।
स्वच्छता ही सेवा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर चलने वाले अभियान के तहत स्वच्छता से सम्बन्धित जागरूक करते हुए स्वच्छता शपथ की शपथ दिलायी गयी। उपस्थित सफाई नायक, जलकल प्रभारी कर्मचारीगण को सचेष्ठा पूर्वक अपना कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैंठक में सभी वार्ड के सदस्यगण, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी तथा पालिका के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।