जल निगम के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जल जीवन मिशन द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद नही बनायी जा रही सड़क

सोनभद्र। जनपद में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर नल योजना का निर्माण कार्य कर रही कम्पनी और कार्यदायी संस्था जल निगम की भारी लापरवाही व भ्रष्टाचार का खामियाजा यहाँ के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है। आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जल निगम पर आरोप लगाते हुए सोनभद्र नगर के स्वर्ण जयन्ती चौक पर प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि पाइप लाइन डाले जाने के नाम सड़को को खनकोड दिया जा रहा है लेकिन सर्विस लेन सड़क को जर्जर हालत में छोड़ दिया जाने के कारण भारी दिक्कतों का सामना लोगो को करना पड़ रहा है।

नगर की इन मुख्य सड़क से जिला अस्पताल, विद्यालय, एम्बुलेंस आती है कई मरीज बीमार स्थिति मे आते है अगर 4 दिन बाद बरसात हो गया तो लोगों का आना जाना दुर्भर हो जायेगा।  समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की इसी रोड से माननीय जिलाधिकारी महोदय जिला जज,का आना, जाना है, कुछ दिन बाद विद्यालय खुल जायेगा लेकिन शासन प्रशासन बेसुध है ग़ायब है।

प्रमोद यादव ने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं को देखते हुवे इसे गंभीरता पूर्वक लेना चाहिये जिला प्रशासन को नहीं तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेंगे इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि जनहित जैसे मुद्दे पर यहां के विधायक भी मौन है जबकि बड़ी घटना हो सकती है।

प्रदर्शन मे मुख्य रूप से गोपाल गुप्ता, नौशाद, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सतीश केसरी और व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।