सपा विधायक ने कोर्ट में किया सरेंडर,पुलिस पर लगाया मारपीट करने का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राकेश

भदोही। नाबालिक नौकरानी के सुसाइड केस में फरार भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने आज सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। कोर्ट से जेल ले जाने के दौरान मीडिया से बात करते हुए जाहिद बेग ने न्यायालय परिसर में पुलिस पर धक्का मुक्की और मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैं कोई गुंडा बदमाश नहीं हूं जिस तरीके से मेरे ऊपर कार्रवाई की जा रही है इसका जवाब जनता देगी। 

आपको बता दें कि बीते 9 सितंबर को जाहिद के आवास पर घरेलू काम करने वाले 17 वर्षी नाबालिक लड़की का शो फंदे से लटका हुआ मिला था इस मामले में पुलिस ने सव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद एक और नाबालिक नौकरानी को विधायक के घर से मुक्त कराया था। पुलिस का दावा है कि मुक्त कराई गई नाबालिक लड़की ने विधायक उनकी पत्नी के खिलाफ दोनों लड़कियों से मारपीट करने और प्रताड़ित करने का बयान दिया है जिसके आधार पर आत्महत्या के लिए दश प्रेरित करने सहित बाल श्रम और अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में एक दिन पहले ही विधायक के बेटे को पुलिस ने सह अभियुक्त के तौर पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, वही आज विधायक जाहिद बाग ने न्यायालय में समर्पण किया है जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। 

Leave a Comment