इंडी गठबंधन को सोसंवा का समर्थन, सोनांचल की बुनियादी सवालों को सदन में नही उठाने पर होगा विरोध:रोशन लाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजेश कुमार पाठक

सोसंवा ने किया इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन का एलान


सोनभद्र। अलग राज्य सोनांचल आन्दोलन के प्रमुख और सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव ने पार्टी के विकास नगर राबर्ट्सगंज सोनभद्र स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर शनिवार को समाचार पत्र प्रतिनिधियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा की देश में हो रहे आजादी के बाद इस लोकसभा का आम चुनाव बहुत ही महत्व पूर्ण है । यह चुनाव देश में व्याप्त महा बेरोजगारी, महंगाई और देश के संविधान को बचाने के मुद्दो को लेकर देश की जनता खुद चुनाव लड़ रही है। सोनांचल संघर्षवाहिनी ने इस चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन का एलान किया है।
उन्होंने कहा कि सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के संघर्षों का सफर काफी लंबा रहा है तथा सोनांचल संघर्ष वाहिनी हमेशा सोनांचल की बुनियादी सवालों को लेकर सड़कों पर संघर्ष कर रही है। एक छोटा उदाहरण यह है कि सोनांचल में एक दर्जन कल कारखाने और निजी कंपनियों के होते हुए भी यहां के विस्थापितों, मूलनिवासी, आदिवासी और स्थानीय बेरोजगारों को संविदा की हजारों नौकरियां होते हुए भी उन्हें नहीं रखा गया, बल्कि उन नौकरियों को बाहरी लोगों से सौदा करके रख दिया गया। जिसकी वजह से सोनांचलवासी पुरी तरह बदहाली का जीवन जीने को मजबूर है। सोनांचल की विकास दर शून्य है। यहां का आदिवासी अपने हक अधिकारों के लिए तरस रहा है। ऐसे हालात में सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल ने इण्डिया गठबंधन के सोनांचल की 80 लोकसभा राबर्ट्सगंज संसदीय सीट के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार और उप चुनाव की दुद्धी विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी विजय सिंह गौड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है।
श्री यादव ने यह भी ऐलान किया है कि अगर इण्डिया गठबंधन के ये प्रत्याशी अपने अपने सदन में सोनांचल के बुनियादी सवालों को चुनाव जीतने के बाद नहीं उठाएंगे तो उनको सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के विरोध का सामना भी करना पड़ेगा।

    Leave a Comment