अमित मिश्रा
डीएपी की किल्लत से किसान परेशान भाजपा जिलाध्यक्ष को सौपा पत्र
सोनभद्र। खरीफ फसल की बुवाई का समय चल रहा है, बुवाई के बाद डीएपी का छिड़काव किया जाता है लेकिन विडंबना यह है कि समितियों पर खाद है ही नही जिससे जनपद के किसान मारे मारे फिर रहे हैं। जिले के आला अधिकारी अनाब सनाब बयानबाजी कर भ्रम फैला रहे हैं। ऐसे में किसानों के उर्वरक उपलब्धता व अन्य समस्याओं के लिए सहकारी समितियों के अध्यक्षों का प्रतिनिधि मण्डल आज भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल को पत्र सौंपकर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने की माँग की।
प्रतिनिधि मंडल में अरौली समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह , बकौली समिति के अध्यक्ष शिवमुनि पटेल जमगांव समिति के अध्यक्ष महेंद्र पटेल, परासी समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि नार सिंह पटेल ,बहुअरा समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास पटेल, गयारतवाल समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि शमशेर पटेल, शाहगंज समिति के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव , सांगोबांध समिति के अध्यक्ष लल्लन, बट बंतरा समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि चन्द्रभान उपस्थित रहे।