सात दिवसीय” श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ दूसरे दिन हुआ पाठ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। ग्राम ईमिलिया में हो रही सात दिवसीय” श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ,,के दूसरे दिन कथा के दौरान ऋषिकेश से पधारे संत हरिदास महाराज के द्वारा दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे महराज परीक्षित का जन्म की कथा,श्रृंगी ऋषि का श्राप, सुकदेव महराज का दर्शन एवं महराज सुकदेव जी द्वारा राजा परिक्षित को कही गयी कथा पर विस्तृत प्रकाश डाला। कथा सुनकर भक्तों को भक्ति रूपी गंगा में भावविभोर कर दिये।कथा में झांकी निकाल कर कथा को रोचक बना दिया।यज्ञ में आचार्य पृथ्वीनाथ शुक्ल जी, आचार्य बेचू राम चौबे,आचार्य अमरेश चंद मिश्र,आचार्य यज्ञनारायण द्विवेदी ने विधि विधान से यज्ञ में विद्यमान रहे। यज्ञ के यजमान अवधेश शुक्ल, अशोक शुक्ल एवं विनोद शुक्ल के द्वारा यज्ञ में आये भक्तों का अभिनन्दन किया गया।कथा में शशीभूषन शुक्ल, बच्चन राम ओझा, विश्वश्वर शुक्ल, चंद्रकिशोर पाण्डेय, जायमूरत शुक्ल, भरत शुक्ल,कपिल पाठक, कमलेश शुक्ल, आदि भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment

446
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।