अटल बिहारी वाजपेई के शताब्दी जयंती पर होंगी गोष्ठी।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति आगामी 24 दिसंबर अटल के 100वी जयंती कि पुर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अटल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कवि गोष्ठी जरुरत मंदों को कंबल वितरण आदि कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में अटल उपवन सेवा ट़स्ट की बैठक अटल उपवन कैथी में सहभोज के साथ संपन्न हुई जिसमें बैठक को संबोधित करते हुए अजीत चौबे ने बताया कि प्रभारी मंत्री सोनभद्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा अखिल भारतीय स्तर के कविगण व जनपद के प्रगतिशील कृषक विषेश रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे बैठक में मुख्य रूप से मुन्नू सिंह दिलीप चौबे सुखराज राजाराम प्रधान श्याम नारायण चौहान राजेश पटेल सुभाष पाठक मदन मोहन पाठक रामकुमार पटेल सुरेन्द्र चौहान बृजेश विनय पाठक कन्हैया चौहान आदि मौजूद रहे !

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।