अमित मिश्रा
जनपद में गरिमामयी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस
विकास भवन, तहसीलों, ब्लाकों, ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों आदि में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम का सीधा सजीव प्रसारण दिखाया गया
। वही जिलाधिकारी ने भारत माता व संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस के अवसर पर उद्देशिका का पाठन कर शपथ दिलायी गयी।
उक्त कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत किये जाने की तिथि 26 नवम्बर को ‘संविधान दिवस‘ के अवसर पर संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया
।
जिलाधिकारी
बीएन सिंह द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर सम्बोधन में सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन एक विशिष्ट दिन के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों की स्थापना में विशिष्ट प्रयास किये जा रहे हैं।
हम सभी को भी संवैधानिक मूल्यों की स्थापना का प्रयास करना चाहिये, जिससे आम जनमानस के जीवन को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि संविधान के उद्देशिका में निहित मूल्यों की स्थापना करना सभी अधिकारियों का प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिये
। उन्होंने सभी को प्रस्तावना में निहित मूल्यों के अनुसार आचरण का अनुपालन करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) रोहित यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल द्वारा संविधान के विभिन्न तथ्यों एवं पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।
इसी प्रकार जनपद न्यायालय, समस्त कार्यालयों, तहसीलों, ब्लाकों, ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों आदि में संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का पाठ का वाचन कर संविधान की शपथ दिलायी गयी तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विकास भवन सभागार में भी प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भारत माता व संविधान निर्माता डाॅ0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर संविधान की प्रस्तावाना के पाठ का वाचन कर शपथ दिलायी गयी तथा संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 अजय कुमार मिश्रा अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहें।