इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा वीवी पैट का हुआ द्वितीय रैण्डमाइजेशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। लोक सभा सामान्य निर्वाचन एवं विधान सभा उप निर्वाचन दुद्धी के निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा वीवी पैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया।

वही सामान्य प्रेक्षक जया लक्ष्मी, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता व राजनैतिक दलों की प्रतिनिधियो के उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवी पैट का द्वितीय रैण्डमाईजेशन आज कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ईवीएम, वीवी पैट का द्वितीय रैण्डमाईजेशन किया जा रहा है। द्वितीय रैण्डमाईजेशन के बाद ईवीएम, वीवी पैट मशीनों को बूथ आवंटित कर दिया गया है, किस मतदान केन्द्र पर कौन सी ईवीएम व वीवी पैट जायेगी यह सुनिश्चित कर दिया गया है। माॅक पोल के समय किसी भी पार्टी के एजेन्ट बूथ हेतु आवंटित ईवीएम, वीवी पैट का मिलान भी कर सकते हैं। ईवीएम, वीवी पैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन में 400-विधान सभा घेारावल में 440 मतदेय स्थलों हेतु 554 कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व 598 वीवी पैट, 401-विधान सभा राबर्ट्सगंज के 389 मतदेय स्थलों हेतु 490 कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व 529 वीवी पैट, 402-विधान सभा ओबरा(अ0ज0जा0) में 324 मतदेय स्थलों हेतु 408 कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व 440 वीवी पैट, 403-विधान सभा दुद्धी(अ0ज0जा0) में 361 मतदेय स्थलों हेतु 689 कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व 707 वीवी पैट का द्वितीय रैण्डमाईजेशन किया गया।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा अजय सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांधु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह व राजनैतिक दलों के समस्त सम्मानित प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।